Friday, December 23, 2022

 गोपेश्वर गौशाला के तत्वाधान में श्री राम कथा का आयोजन


मलिहाबाद। श्री गोपेश्वर गौशाला के तत्वाधान में नव दिवसीय राम कथा का आयोजन श्री राम धर्मशाला में किया जा रहा है। चित्रकूट धाम से पधारे पंडित रामकिंकर युग तुलसी की कृपा पात्र व्यास जीके मिश्र के शिष्य आचार्य राजेंद्र मिश्र ने भक्तों को भरत चरित्र की कथा पर प्रकाश डालते डालते हुए कहा रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने भारत की तुलना समुद्र से की है।और उनके हृदय में श्रीराम के प्रति जो प्रेम है वह अमृत समान है। रामचरितमानस में श्री राम जी का चरित्र तो महान है ही और उनसे ज्यादा अगर किसी का चरित्र महान है तो वह है भरत जी। व्यास जी ने लक्ष्मण और भरत के चरित्र की तुलना करते हुए बताया की लक्ष्मण का चरित्र आकाश के समान है जिसमें रात्रि में चंद्र तारे आज सब कुछ दिखता है लेकिन भरत का चरित्र समुद्र के समान है रात्रि कालीन में समुद्र के किनारे खड़े होने पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है।राम और भरत संवाद सुन उपस्थित भक्त भावविभोर हो गए। रामकथा में विशेष रुप से उमाकांत गुप्ता प्रदीप गुप्ता विश्वनाथ गुप्ता अभिषेक गुप्ता आशीष गुप्ता शैलेंद्र पांडे रुपेश मिश्र संजय साहू ग्राम प्रधान कसमंडी कला पंकज गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष शिवानी गुप्ता सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त और गोपेश्वर गौशाला परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment