Saturday, May 30, 2020

*उपछाया चंद्रग्रहण 5 जून को*



5 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को अपछाया चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा। ये पूर्ण ग्रहण नहीं होगा। इसलिए सूतक नहीं लगेगा। इस ग्रहण में चंद्रमा ग्रसित नहीं होगा। जातकों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं होगा। ये ग्रहण रात 11:16 बजे से 2:34 बजे तक दिखेगा। 

निर्जला एकादशी व्रत 2 जून को रहेगा। 

✍🏻 *आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी*
वरिष्ठ सम्पादक- इंडेविन टाइम्स समाचार पत्र
संस्थापक/ अध्यक्ष- स्वामी विवेकानंद व्यक्तित्व विकास संस्थान

No comments:

Post a Comment